(1) क्रिया का रूप किसके अनुसार बदलता हैं?
    (A) वचन 
    (B) लिंग 
    (C) पुरुष 
    (D) ये तीनों 
    उत्तर- (D)
   (2) क्रिया का मूल रूप क्या है?
    (A) धातु 
    (B) कारक
    (C) क्रिया-विशेषण 
    (D) इनमें से कोई नहीं 
    उत्तर- (A)
  (3) मुख्य रूप से क्रिया के कितने भेद हैं?
    (A) तीन 
    (B) दो
    (C) चार 
    (D) पाँच 
    उत्तर- (B)
   (4) किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
    (A) सीता हँसती है।
    (B) मोहन जाता है।
    (C) राधा दौड़ती है।
    (D) राम फल खाता है। 
    उत्तर- (D)
  (5) किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
    (A) गीता खाना पकाती है।
    (B) श्याम पत्र लिखता है।
    (C) सीता गाती है। 
    (D) माता फल काटती है। 
    उत्तर- (C)
  (6) क्रिया के अन्य भेद कितने है?
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) छः 
    (D) सात 
    उत्तर- (C)
  (7) 'मैं खाना खा चुकी हूँ।' वाक्य में कौन-सा क्रिया भेद है?
    (A) संयुक्त
    (B) नामधातु 
    (C) पूर्णकालिक 
    (D) द्विकर्मक 
    उत्तर- (A)
  (8) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा नामधातु क्रिया है?
    (A) पढ़ना
    (B) बतियाना
    (C) खेलना
    (D) सोना 
    उत्तर- (B)
  (9) 'करना' शब्द से कौन-सा शब्द प्रेरणार्थक क्रिया बनेगा?
    (A) करवाना
    (B) किया जाना
    (C) करता है
    (D) करवाया 
    उत्तर- (A) 
   (10) निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्णकालिक क्रिया से सम्बन्धित है?
    (A) राम खेलता है
    (B) वह खाना पकाती है
    (C) वह खाना खाकर सो गया
    (D) राधा ने काम किया 
    उत्तर- (C)